यूपी सरकार ने हाल ही में महिला सुरक्षा के लिए मिशन शक्ति डेस्क शुरू किया। सरकार इसके जरिए महिलाओं को राहत पहुंचाने के मूड में थी। लेकिन सिस्टम ने सरकार का दिवालिया निकाल दिया है़। सूबे के सुल्तानपुर में ससुराल से धक्के मारकर निकाली गयी पीड़िता को उस समय दूसरा झटका लगा जब महिला थाने में उससे सौदेबाजी की गई। अंत में पीड़िता दुधमुंहे बच्चे को लेकर लौट आई है। पीड़िता रोजी ने बताया कि साल भर पूर्व 16 नवम्बर को उसका ब्याह कोतवाली नगर के मेजरगंज निवासी कल्लू के साथ हुआ था। महीने भर बाद ही ससुरालीजनों ने उसे धक्के मार कर घर से निकाल दिया। पति के साथ वह लाला का पुरवा में किराए पर रह रही है। जब पति के साथ महिला थाना पहुंची तो उससे कहा गया "यहां सिर्फ पति और पत्नी का विवाद ही देखा जाता है। उससे एक और फाइल बाहर से मंगवाई गई। दो सेट में दरख्वास्त ली गयी। बकायदा रोजी के नाम से लाल रसीद भी काट कर दी गई। दूसरी केबिन में जब उसे ले जाया गया तो वहां एक वर्दीधारी महिला ने कहा यदि तुम को हम ससुराल में कब्जा दिला दें तो मुझे क्या दोगी?