सीतापुर: चौरी चौरा शताब्दी समारोह में डीएम ने खोया आपा कवरेज कर रहे पत्रकारों को डीएम ने फटकार कर भगाया प्रभारी मंत्री के सामने डीएम विशाल भारद्वाज ने खोया आपा डीएम के इस रवैये से पत्रकारों में हुआ आक्रोश स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान समारोह के दौरान हुआ वाक्या सीतापुर के लालबाग शहीद पार्क में आयोजित हुआ था कार्यक्रम,सीतापुर की प्रभारी मंत्री है स्वाति सिंह!