उज्जैन। महिदपुर तहसील के ग्राम जगोटी में रहने वाली एक दलित महिला के साथ गांव के ही रहने वाले सचिव रमेश पिता मोहनलाल और नंदकिशोर पिता रामेश्वर द्वारा दलित महिला के साथ अभद्र व्यवहार किया गया साथी गाली गलौज कर जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल किया गया इसकी शिकायत लेकर आज दलित महिला भीम आर्मी के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची जहां उन्होंने पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा वही महिला ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी द्वारा जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया गया जिसकी शिकायत लेकर मैं थाने पहुंची थी जिस पर राघवी थाना द्वारा मामूली धाराओं में आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया था जब मेरे द्वारा एसटी एससी एक्ट में आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की बात की गई तो वहां पर मौजूद पुलिसकर्मी द्वारा मुझे वहां से भगा दिया गया इसी के चलते आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा गया।