उत्तर प्रदेश में महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार की घटनाएं कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। आए दिन कोई ना कोई महिला, युवती या छोटी बच्चियां हैवानो का शिकार बन रही हैं। इस बीच कानपुर देहात से दलित महिला के गैंगरेप की खबर आ रही है।जानकारी के अनुसार, कानपुर देहात के डेरापुर गांव में एक 22 वर्षीय दलित युवती के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। पीड़िता ने गांव के ही दो लोगों पर जबरन बंदूक की नोक पर उसके साथ गैंगरेप करने का आरोप लगाया है। इनमें से एक गांव का पूर्व ग्राम प्रधान भी है। युवती की शिकायत पर पुलिस ने आनन-फानन में मुकदमा दर्ज करते हुए दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन कर दिया है।कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने बताया कि यह घटना एक हफ्ते पहले हुई थी, लेकिन पुलिस को रविवार को कथित गैंगरेप के बारे में सूचित किया गया। उन्होंने बताया कि आईपीसी की संबंधित धाराओं और अनुसूचित जाति और जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।