इंदौर में एक शादीशुदा आदमी ने एक युवती को खुद को अनाथ बताकर उससे शादी की, लेकिन जब महिला के सामने पति का सच आया तो महिला आपे से बाहर हो गई। महिला ने अपने ही पति की दुकान में तोड़फोड़ कर अपने गुस्से को जाहिर किया। दरअसल दो बच्चों के पिता आनंद नाम के व्यक्ति ने एक युवती से मिलने पर खुदको अनाथ बताकर शादी कर ली। आर्य समाज में 2017 में हुई इस शादी की फ़ोटो भी महिला ने शेयर की है। आनंद अमूल पार्लर की दुकान संचालित करता है। पीड़ित महिला का नाम नेहा पाटिल है।महिला ने जमकर हंगामा किया।महिला कनाडिया क्षेत्र की रहने वाली है बताई जा रही है। महिला द्वारा तोड़फोड़ की घटना को अंजाम देने की सूचना पर भंवरकुआ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को थाने ले आई। जहां आगे की कार्रवाई की जाएगी।