कांधला कस्बे और क्षेत्र के बिजलीघरों पर तैनात संविदा कर्मचारियों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर संविदा कर्मचारियों को एक समान वेतन देने की मांग की है। इस मौके पर दर्जनों संविदा कर्मचारी मौजूद रहे। गुरूवार को कस्बे के बिजलीघर पर क्षेत्र के बिजलीघरों पर तैनात संविदा कर्मचारियों की एक बैठक का आयोजन उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा एवं संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले हुई। बैठक में संविदा कर्मचारी रवि कुमार ने कहा कि संविदा कर्मचारियों को सभी डिवीजन में अलग-अलग वेतन दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी संविदा कर्मचारियों को एक समान वेतन दिया जाए। उन्होंने कहा कि बिजली ठेकेदार अपनी दबंगई के चलते ईपीएफ में भारी घोटाला कर रहे है। उक्त मांगों को लेकर संविदा कर्मचारियों ने उप खंड अधिकारी कांधला को ज्ञापन देकर संविदा कर्मचारियों को एक समान वेतन देने और ठेकेदारों के द्वारा ईपीएफ में किए जा रहे घोटाले की जांच की मांग की है। नौशाद मुकेश रवि नदीम शहजाद भूरा इकरार आशिक सद्दाम सहित आदि लोग मौजूद रहे।