शामली के कस्बा एलम में विद्युत संविदा कर्मी के साथ बकायेदारों के घर नोटिस चस्पा करने पर बकायेदारों ने मारपीट की है पीड़ित ने अपना मेडिकल परीक्षण कराने के बाद आरोपियों के खिलाफ कांधला थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है दरअसल आपको बता दें कि शामली के कस्बा एलम निवासी सुमित ने तहरीर देते हुए बताया कि वह एलम बिजली घर पर संविदा कर्मी के पद पर तैनात है उच्च अधिकारियों के आदेश पर विद्युत बकायेदारों के घर नोटिस चस्पा कर रहा था तभी गांव के ही कई लोगों ने उसके साथ मारपीट कर दी और मौके से फरार हो गए पीड़ित ने अपना मेडिकल परीक्षण कराने के बाद आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।