शामली कें कांधला थाने पर तैनात एचसीपी महेन्द्र सिंह के रिटायर्ड होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह सहित थाने पर तैनात स्टाफ ने उन्हें गीता देने के साथ ही शॉल ओढ़ाकर विदाई दी है, दरअसल आपको बता दे पूरा मामला जनपद शामली के कांधला थाने का है। जहा पर कांधला थाने पर तैनात एचसीपी महेंद्र सिंह के रिटायर होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया, और इस दौरान कांधला थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह सहित थाने पर तैनात स्टाफ ने उन्हें गीता देने के साथ ही शॉल ओढ़ाकर उनको विदाई दी है। वही मामले में कांधला थाने पर तैनात एस एस आई रविंद्र सिंह ने बताया है। कि 60 वर्ष की आयु के बाद कांधला थाने पर तैनात एचसीपी महेंद्र सिंह रिटायर्ड हुए है। जिन को गीता भेंट कर फूल मालाओ के साथ विदाई दी जा रही है।