औरैया में एक बार फिर दिखा शिकायत करने का अनोखा तरीका। डुगडुगी पीटकर शिकायतकर्ता कर रहा अपनी शिकायत। लगातार कागज देने के बाद भी नहीं पहुंची किसान सम्मान निधि। बिधूना तहसील के अधिकारियों को बताया बेहद लापरवाह। डीएम की बात नहीं। सुनते बिधूना के कोई अधिकारी अशोक चौबे का आरोप लगातार कई बार कागज देने के बाद भी कोई काम नहीं हुआ। लगातार दो तीन बार डुगडुगी कर अपनी शिकायत कर चुका है अशोक चौबे। बिधूना तहसील के पुरवा मके का मामला।