शाजापुर से निकले नेशनल हाईवे पर चलते ट्रक से चोरी होने के मामले सामने आने के बाद लालघाटी पुलिस ने अनोखा तरीका! सोचा है- इसके चलते लालघाटी पुलिस अपने थाने की सीमा पर खड़ी होती है और आने जाने वाले ट्रकों को चेक करती है एवं जिससे यह पता चलता है कि किस क्षेत्र में चोरी हो रही है साथ ही ट्रक पर चोरी करने वाले अपराधी भी पुलिस के खड़े होने से सड़क पर नहीं आ पाते!