कानपुर- वैसे तो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश मे सफाई के प्रति जागरूकता अभियान चलाकर जनता के बीच क्रांति ला दी थी। लेकिन अब जनता ने भी सरकार के अधिकारियों की अनदेखी को उजागर करने के लिए सरकार के जागरूकता अभियान का सहारा लिया है। लेकिन विरोध का तरीका कुछ अलग है, क्योंकि जनता को नाराजगी जो जतानी थी। नजारा कानपुर के चकेरी इलाके में बनी एचएएल कॉलोनी में देखने को मिला। जहां रहने वाले मोहल्लें के लोगों ने अपने इलाकें में बनी सड़क के टूट जाने और सीवर भराव व गंदगी को लेकर नगर निगम अधिकारियों से शिकायत की। लेकिन जनता की शिकायत को नजरअंदाज कर दिया गया। जिस बात से आहत होकर क्षेत्र में रहने वाले कैबिनेट मंत्री सतीश महाना से लेकर कानपुर मेयर प्रमिला पांडेय तक इस समस्या के समाधान को लेकर अवगत कराया गया। पर कोई भी सुनुवाई नही की गई। जिससे नाराज मोहले के आम नागरिकों ने विरोध का अनोखा तरीका अपनाया। जिसमें मोहल्ले के लोगों ने घर घर जाकर चंदा इकट्ठा करना शुरू किया है।