Fast bowler T Natarajan dismissed the dangerous Virat Kohli for 14 to peg RCB back with a crucial blow. After RCB’s opening wicket stand put on 90 runs, Vijay Shankar and Abhishek Sharma struck in quick succession to remove openers Devdutt Padikkal and Aaron finch respectively.
कप्तान विराट कोहली 13 गेंद पर 14 रन बनाकर आउट हुए। नटराजन की गेंद पर राशिद खान ने उनका कैच लिया। देवद्त पडीक्कल ने डेब्यू मैच में 56 रनों की पारी खेली। उन्हें विजय शंकर ने बोल्ड कर दिया। देवद्त ने 42 गेंद की पारी में 8 चौके लगाए। दूसरी ओर, एरॉन फिंच 27 गेंद पर 29 रन बनाकर आउट हुए। अभिषेक शर्मा ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। फिंच ने एक चौका और दो छक्के लगाए हैं।
#RCBvsSRH #ViratKohli #TNatarajan