Royal Challengers Bangalore captain Virat Kohli on Saturday added another feather to his already-illustrious cap as he completed 6000 runs for the team during the ongoing Indian Premier League (IPL) 2020 Match 25 against Chennai Super Kings in Dubai.
आऱसीबी कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल में एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. कोहली आईपीएल और टी-20 के इतिहास में किसी एक टीम के लिए खेलते हुए 6000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. विराट ने आरसीबी की ओर से खेलते हुए अबतक कुल 6000 से ज्यादा रन बना लिए हैं. टी-20 क्रिकेट के इतिहास में कोहली किसी एक टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं.
#ViratKohli #RCBvsCSK #IPL2020