RCB Skipper Virat Kohli is playing his 200th match for Royal Challengers Bangalore in the Indian Premier League on October 15.Kohli's landmark feat comes during RCB's high-tension clash against KL Rahul's Kings XI Punjab .The RCB skipper has played 184 matches in the IPL so far and has feated in 15 Champions League T20 games during his time with the Bangalore outfit.
शारजाह के मैदान पर इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 13वें सीजन का 31वां मुकाबला जैसे ही शुरू हुआ, वैसे ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानी आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने एक कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। ये मैच किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ था, जिसमें विराट कोहली ने मैचों के मामले में आरसीबी के लिए दोहरा शतक जड़ दिया। इस मौके पर विराट कोहली ने बयान भी दिया और कहा कि उनके लिए ये किसी सम्मान से कम नहीं है।
#IPL2020 #ViratKohli #ViratKohli200