Rohit Sharma, The champion batsman who has been a supreme leader, will be aiming to lead from the front in the upcoming 13th edition of the IPL to be held in UAE. In the upcoming Season of the Indian Premier League Hitman Rohit Sharma would defenately want to win these 3 gigantic records.
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा ने वर्ल्ड क्रिकेट में जहा बड़े बड़े रिकार्ड्स ध्वस्त किये हैं तो वही आईपीएल में भी वो धमाल मचा चुके हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा के नाम बड़े - बड़े रिकार्ड्स दर्ज है और कुछ ऐसा ही प्रदर्शन उनका आईपीएल में भी रहा है। बता दें, रोहित शर्मा आईपीएल में सबसे सफल कप्तान भी हैं, उनके कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने आईपीएल का खिताब 4 बार जीता है। बहरहाल आईपीएल 2020 में रोहित शर्मा जहा अपनी टीम मुंबई को पांचवी बार खिताब जीतना चाहेंगे तो वही शानदार प्रदर्शन कर व्यक्तिगत रिकार्ड्स भी अपना नाम करना चाहेंगे। इस वीडियो में हम आपको वो 3 रिकार्ड्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो रोहित शर्मा इस सीजन बनाना चाहेंगे।