ऑक्सीजन की कमी के मामले में सीएम शिवराज का बयान, कहा- नहीं होगी कमी

Bulletin 2020-09-10

Views 51

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज सीएम हाउस में महत्वपूर्ण बैठक बुलाई थी। जिसमे प्रदेश में आक्सीजन की सप्लाई में कमी को लेकर चर्चा हुई। सीएम ने कहा कि ऑक्सीजन की कमी का विषय महत्वपूर्ण था जो मुझे विचलित कर रहा था। आज मैंने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे से बात की है और उनसे आग्रह किया है कि ऐसे संकट के समय ऑक्सीजन की सप्लाई नही रोकनी चाहिए। सीएम का कहना है कि उद्धव ठाकरे यथा उचित कोशिश करेंगे कि ऑक्सीजन की सप्लाई न रुके। वही हमने वैकल्पिक व्यवस्था भी की है, प्रारंभ मे एमपी में ऑक्सीजन की उपलब्धता केवल 50 टन थी, जिसे बढ़ा कर 120 टन तक कर ली है। 30 सितंबर तक 150 टन तक ऑक्सीजन की व्यवस्था कर लेंगे। एमपी को महाराष्ट्र से 20 टन ऑक्सीजन मिलती थी। आईनॉक्स की जो कंपनी 20 टन ऑक्सीजन नागपुर से सप्लाई करती थी, अब वही कंपनी गुजरात से और उत्तरप्रदेश से 20 टन ऑक्सीजन एमपी को सप्लाई करेगी। हमारे यहां ऑक्सीजन के जो छोटे-छोटे प्लांट है, उनकी क्षमता भी कवल 50-60 टन थी, हमने उनसे आग्रह किया है कि वो फुल कैपिसिटी पर अपना प्लांट चलाएं। मैं प्रदेश की जनता को आश्वस्थ करता हूं कि ऑक्सीजन की कमी प्रदेश में नही होने पाएगी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS