किर्गिस्तान में फंसे मध्य प्रदेश के 180 से अधिक छात्र-छात्राओं ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से एक वीडियो जारी कर मदद की गुहार लगाई है। आपको बता दें कि किर्गिस्तान की राजधानी विस्तेक में कई मेडिकल स्टूडेंट पढ़ाई करते हैं और यहां पर मध्य प्रदेश के 171 स्टूडेंट्स फंसे हुए हैं जिनमें झाबुआ के भी स्टूडेंट्स शामिल हैं राजस्थान दिल्ली समेत कई राज्य अपने नागरिकों को केंद्र की मदद से भारत ले आए हैं, लेकिन मध्यप्रदेश के छात्र-छात्राएं अभी भी फंसे हुए हैं। इस 1 मिनट 47 सेकेंड के इस वीडियो में छात्राओं ने अपनी परेशानिया बताई हैं और शिवराज सिंह चौहान से गुहार लगाई है कि अन्य राज्यों की तरह उनको भी मदद की जाए और उनको भी मध्यप्रदेश लाया जाए।