Anil Kumble, the head coach of IPL franchise Kings XI Punjab is confident of KL Rahul proving to be a good leader for the team in IPL 2020. Last year, it was R Ashwin who led the side, but with the off-spinner getting traded to the Delhi Capitals in December 2019, Rahul was appointed as the man to lead KXIP into the 2020 edition. With plenty of experience having played for India, Kumble feels Rahul brings to the table the qualities needed to shine as a skipper.
अनिल कुंबले ने आईपीएल शुरू होने से पहले बड़ा बयान दिया है. अनिल कुम्बले ने उम्मीद जताई है कि इस बार किंग्स इलेवन पंजाब की टीम खिताब जीत सकती है और ये टीम काफी संतुलित भी नजर आती है. आईपीएल 19 सितम्बर से शुरू होने जा रही है और पंजाब की टीम ने जोर शोर से तैयारियां भी शुरू कर दी है. किंग्स इलेवन पंजाब के कोच हैं अनिल कुंबले. यही वजह है कि अनिल कुंबले इस सीजन होने वाले टूर्नामेंट से आश्वस्त हैं. और अपनी टीम पर उनको भरोसा भी है.
#KXIP #SaddaPunjab #KLRahul