Kings XI Punjab Skipper KL Rahul on October 09 said that execution can go wrong but feel proud the way we played. I am really proud of the way we played. Execution can go wrong, we understand that. We need to be patient with the team as individuals said Rahul. Sunrisers Hyderabad beat KXIP by 69 runs at Dubai International Cricket Stadium.
पूर्व इंडियन प्रीमियर लीचैम्पियन सनराइजर्स हैदराबाद दुबई में किंग्स इलेवन पंजाब से भिड़ेगी. पंजाब की टीम पांच में से केवल एक ही मैच जीती है. वहीं, दूसरी तरफ हैदराबाद की टीम भी जीत हासिल करना चाहेगी, क्योंकि उसे भी अपने पिछले मैच में हार मिली थी. पंजाब की समस्या मुख्य रूप से बल्लेबाजी है. लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल के अलावा टीम के पास कोई और बल्लेबाज नहीं दिख रहा है जो रन कर सके.
#KLRahul #IPL2020 #KXIPvsSRH