KL Rahul simply rocks back, climbs over Sandeep's length that's neither here nor there, and tonk flat-batted into the second floor of the stadium. It was like a bullet six. Sunil Gavaskar, who was doing commentary impressed with this six. However, KL Rahul didn't score too much runs in this match. Rashid Khan dismissed KL Rahul with a googly as the batsman came forward to drive it through the cover region. Instead, it turned and snuck past the inside edge to hit the middle stump.
केएल राहुल के नाम ये सीजन रहा है. सिर्फ यही नहीं. पिछले तीन आईपीएल सीजन में केएल राहुल ने जमकर रन बटोरे हैं. केएल राहुल ने लाजवाब बल्लेबाजी की है. और अपनी टीम को हर मैच जिताने का भरसक प्रयास उन्होंने किया है. वो अलग बात है कि टीम सफल नहीं हो पा रही. और शिकस्त का सामना करना पड़ा है. बतौर बल्लेबाज केएल राहुल ने आईपीएल 2020 में सफलता के झंडे तो गाड़े पर बतौर कप्तान असफल रहे. हैदराबाद के खिलाफ करो या मरो वाले मैच में केएल राहुल कुछ ख़ास रन नहीं बना पाए. 27 गेंदों का सामना करते हुए 27 रनों की पारी खेली. दो चौके लगाए और एक छक्का भी लगाया. पर ये जो एक छक्का उन्होंने लगाया था. कमाल का था. कमेंटेटर ने तो इसे बुलेट छक्का करार दे दिया.
#IPL2020 #KXIPvsSRH #KLRahul