After Ashwin’s departure, Punjab were tasked with the responsibility of naming a new leader in the team. Anil Kumble, who was appointed as the head coach made up his mind to give the captaincy duties to opening batsman KL Rahul ahead of IPL 2020. “We wanted to give responsibility to KL Rahul. This is the right time for him to take over the mantle and it is important to build a franchise around an Indian player and there’s no one better than Rahul,” said Anil Kumble.
आगामी आईपीएल सीजन के लिए किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने नए कप्तान की घोषणा कर दी है. केएल राहुल किंग्स इलेवन पंजाब की इस सीजन लीड करते हुए नजर आएंगे. पंजाब के नए कोच अनिल कुंबले ने राहुल को कप्तान बनाया है. और उनके कप्तान बनाए जाने के पीछे की वजह भी कुंबले ने बताई है. जी हाँ, स्पोर्ट्सस्टार को दिए एक इंटरव्यू में कुंबले ने कहा है कि हम केएल राहुल को जिम्मेदारी देना चाहते थे.इस वजह से उनके कन्धों पर किंग्स इलेवन पंजाब का भार दिया है. गौरतलब है कि पिछले दो सीजन से राहुल किंग्स इलेवन पंजाब से जुड़े हुए हैं. और वो लगातार अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं.
#KLRahul #KXIP #KingsXIPunjab #IPL2020