Latest reports suggest that Raina was removed from the team’s WhatsApp group following his hasty decision to leave and return to India. Several speculations were being made about Suresh Raina’s decision to leave UAE which also included of him being unhappy about the hotel room. There was also a personal tragedy he had to deal with and the man himself cleared that he was worried about his young family and that prompted him to return.
सुरेश रैना को लेकर बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. खबर ये है कि सुरेश रैना को चेन्नई सुपर किंग्स के व्हाट्सएप्प ग्रुप से निकाल दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो चेन्नई सुपर किंग्स और सुरेश रैना के बीच तलखियाँ बढ़ गयी है. जिसे सुलझाने की कोशिश में खुद सुरेश रैना जुटे हुए हैं. और वापसी की कोशिश भी कर रहे हैं. सूत्रों ने बताया, 'जिस दिन वह वापस गए उसके अगले दिन उन्हे सीएसके के ग्रुप से बाहर कर दिया गया था. वह अब टीम मैनेजमेंट, कोच औऱ सीईओ से वापसी को लेकर बात कर रहे हैं.'
#SureshRaina #UAE #BCCI