In Rajasthan, a fierce fight is going on between the BJP and the Congress. Bajpai started the 'Halla Bol' agitation against the alleged anti-people policies of Ashok Gehlot government of the Congress from Friday. During this, Rajasthan BJP spokesperson Ramlal Sharma made a big attack on CM Ashok Gehlot. He said that the day of the state's head Ashok Gehlot begins by accusing Narendra Modi and Amit Shah. They keep accusing BJP leaders all day. Gehlot government is running away from responsibilities.
राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सियासी घमासान जारी है. बाजेपी ने कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार की कथित जन-विरोधी नीतियों के खिलाफ शुक्रवार से ‘हल्ला बोल’ आंदोलन शुरू किया। इस दौरान राजस्थान बीजेपी प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने सीएम अशोक गहलोत पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत के दिन की शुरुआत नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर आरोप लगाने से होती है. वो पूरे दिन बीजेपी नेताओं पर आरोप लगाते रहते हैं. गहलोत सरकार जिम्मेदारियों से दूर भाग रही है.
#RajasthanNews #BJP #AshokGehlot