राजस्थान (Rajasthan).. बस कुछ महीने के अंतराल पर होने जा रहे विधानसभा चुनाव (Rajasthan Election) (Rajasthan Assembly Election) (Rajasthan Vidhansabha Chunav) के मुहाने पर खड़ा है। लेकिन यहां के सियासी गलियारों में चुनावी चर्चाएं कम, और सीएम गहलोत (CM Gehlot) (CM Ashok Gehlot) (Ashok Gehlot) और सचिन पायलट (Sachin Pilot) खेमे में जारी खींचतान को लेकर ज्यादा है। इसके पीछे कारण भी वाजिब है, क्योंकि राजस्थान में कांग्रेस में दोनों शीर्ष नेताओं के बीच ज़ुबानी तकरार थमने का नाम नहीं ले रही। राजनीतिक पंडित इसे राजस्थान कांग्रेस में उपजे किसी संकट के तौर पर देख रहे हैं, जहां चुनाव से पहले बिखराव के से हालात बनते जा रहे हैं। इस पर हालांकि अब तक पार्टी आलाकमान ने (Congress high command) लगभग चुप्पी ही साध रखी है, लेकिन अगर जल्द इस खींचतान का समाधान नहीं हुआ, तो ये चुप्पी बहुत महंगी भी पड़ सकती है। हालांकि सूत्रों के मुताबिक चर्चाएं हैं, कि पार्टी की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) (Congress President Sonia Gandhi) ने व्यक्तिगत तौर से सीएम गहलोत और सचिन पायलट से इस बारे में बात भी की है, लेकिन उसका कोई असर होता दिख नहीं रहा। (Congress President Election) (Factionalism in Rajasthan Congress) (Gehlot vs Pilot) (Pilot vs Gehlot)
#AshokGehlot #Congress #SachinPilot #AmitShah #SoniaGandhi #Rajasthan
Ashok Gehlot, Sonia Gandhi, Ashok Gehlot announced he will not contest for the post of Congress President, Congress President Election, Sachin Pilot, Ashok Gehlot apologized to Sonia Gandhi, Rajasthan Political Crisis, Rajasthan, Rajasthan New CM, Congress, Rajasthan crisis, Congress Party president, Rajasthan News, Rajasthan Congress, Ashok Gehlot vs Sachin Pilot, oneindia hindi,oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी,वनइंडिया हिंदी न्यूज़