The political crisis in Rajasthan is getting deeper. On the one hand, Chief Minister Ashok Gehlot has accused the BJP of trying to topple the Congress government of the state, on the other hand, the rebellious tone of his party's leader and state's Deputy Chief Minister Sachin Pilot is telling a different story. At the same time, BJP is closely monitoring this whole matter. Former Rajasthan Chief Minister Vasundhara Raje and former Union Minister Rajyavardhan Singh Rathore said these things
राजस्थान में राजनीतिक संकट गहराता जा रहा है. एक ओर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी पर राज्य की कांग्रेस सरकार गिराने की कोशिश करने का आरोप लगाया है तो दूसरी ओर उन्हीं की पार्टी के नेता और राज्य के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बगावती तेवर कुछ और ही कहानी कह रहे हैं. वहीं बीजेपी इस पूरे मामले पर करीब से नजर रखे हुए है. राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कही ये बातें
#RajasthanPoliticalCrisis #VasundharaRaje #oneindiahindi