Political armament continues in Rajasthan. Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot is constantly accusing the BJP of destabilizing the state government. Now CM Gehlot says that Amit Shah thinks about toppling the government all the time. Ashok Gehlot said, 'I take Amit Shah's name again and again because he comes to the forefront. Even for Karnataka, even for MP, be it Goa, Manipur, Arunachal Pradesh, then you have to say in compulsion that what has happened to you Amit Shah? You think every night, day and night, how do I drop the government
राजस्थान में सियासी घमासान जारी है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार बीजेपी पर राज्य की सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगा रहे हैं. अब सीएम गहलोत का कहना है कि अमित शाह हर वक्त सरकार गिराने के बारे में सोचते हैं.अशोक गहलोत ने कहा, 'अमित शाह का नाम मैं बार-बार इसलिए लेता हूं कि फोरफ्रंट पर वो ही आते हैं. कर्नाटक के लिए भी, एमपी के लिए भी, गोवा हो, मणिपुर हो, अरुणाचल प्रदेश हो, तो मजबूरी में कहना पड़ता है कि अमित शाह जी आपको क्या हो गया है? आप रात-दिन, जागते-सोते हर वक्त सोचते हो किस तरह मैं गवर्नमेंट को गिराऊं.'
#RajasthanPoliticalCrisis #AshokGehlot #AmitShah