उज्जैन तराना विधानसभा के विधायक महेश परमार के नेतृत्व में हजारों की तादात में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में उज्जैन कलेक्टर का घेराव कर सोयाबीन की हुई बर्बाद फसल को लेकर किसानों को आर्थिक विशेष राहत पैकेज एवं फसल बीमा राशि देने के लिए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर मांग की गई, कि सोयाबीन के खेतों में अचानक लगी इस बीमारी से बर्बाद सोयाबीन की फसलों के कारण बर्बादी की कगार पर खड़े किसानों के लिए आर्थिक रूप से तुरंत विशेष राहत पैकेज दिया जाए। विशेष राहत पैकेज में तराना विधानसभा सहित उज्जैन जिले के सभी किसानों को सम्मिलित किया जाए। किसानों ने जो सोयाबीन की फसल का बीमा करवाया जिसकी प्रीमियम भी उन्होंने भरी है। उसकी वर्तमान स्थिति को स्पष्ट करते हुए तुरंत सर्वे कराकर तत्काल बीमा राशि दिलाने का कार्य भी किया जाए। पिछले पांच महा लॉकडाउन के बिजली के बिलों के पूर्ण रूप से माफ किया जाए किसानों पर जुड़े प्रकरण बनाए गए उन्हें वापस लिया जाए।