आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आव्हान पर प्रत्येक तहसील में समाजवादी पार्टी द्वारा सरकार द्वारा किए गए कार्यों के विरोध में बिरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया गया। इसी क्रम में गरौठा तहसील में दीप नारायण सिंह यादव पूर्व विधायक गरौठा ने सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन करते हुए धीरेंद्र प्रताप सिंह (उप जिलाधिकारी गरौठा) को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें कोरोना जैसी संक्रमित बीमारी में होने वाले इलाज एवं किसान बिल, महंगाई पर आरोप लगाते हुए सरकार को विफल बताया। दीप नारायण यादव ने प्रेस वार्ता में सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार कोई काम नहीं कर रही, न रोजगार, न ढंग का इलाज हो रहा है। गरीब एवं मध्यम वर्ग परेशान है। सारे सरकारी विभाग बेचकर प्राइवेट किए जा रहे हैं। धरना प्रदर्शन में सैकड़ों सपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे सुबह 12:00 बजे से ही तहसील गरौठा में संपूर्ण क्षेत्र की पुलिस पूरी तैयारी के साथ व्यवस्था में देखी गई।