हत्या के मामले‌ में तहसील में किया गया अ‌नशन

Bulletin 2020-06-02

Views 26

आगरा में विगत 23 मई को जैतपुर थाना तहसील वाह में हुई हत्या को पुलिस प्रशासन आत्महत्या दर्शाने में लगा है।  मंगलवार एक 2 जून से तहसील वाह प्रांगण में संजय पाराशर के पिता और उनकी माता परिवारी जन हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए सांकेतिक आमरण अनशन तहसील प्रांगण में कर रहे हैं। जिला अध्यक्ष श्रीमती मनोज दीक्षित ने कहा उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था खस्ताहाल में है गरीबों की कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इसी क्रम में हमारे प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जो गरीबों की मदद कर रहे थे उनको जेल में डाल रखा है। कांग्रेस जेल जाने से नहीं डरती है, योगी की जेलों में जगह कम पड़ जाएगी। पहले हमने गोरों से लड़कर देश आजाद किया आज इन चोरों से देश को आजाद कराना है। जैतपुर प्रकरण में यदि सुनवाई नहीं होगी तो एसएसपी कार्यालय में आगरा धरना दिया जाएगा। सांकेतिक धरना देने वालों में जिला अध्यक्ष मनोज दीक्षित अरुण शर्मा डीपी गुर्जर शिवम दुबे अजय पचौरी संतोष पाराशर बसंत कुमार पाराशर नीरज अबरार अंसारी आचार्य विजेंद्र पाराशर मुन्नालाल पार्षद श्रीमती लकी देवी जोशना देवी शंकरी देवी शिवम तिवारी मीनू रामजी यादव शान भाई राजू बिधौलिया शिवम तिवारी आदि साथ रहे। 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS