भाजपा में निर्णय शीर्ष नेतृत्व लेता है, कांग्रेस का नेतृत्व कमजोर- विजयवर्गीय

Bulletin 2020-06-11

Views 185

कांग्रेस ने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर साजिश करके कमलनाथ सरकार को गिराने का आरोप लगाया है। इस सम्बंध में कांग्रेस ने एक ऑडियो क्लिप भी जारी किया है, इस ऑडियो क्लिप पर अब भाजपा भी जवाबी प्रतिक्रिया दे रही है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में बयान देते हुए इस ऑडियो क्लिप को मेनुप्लेटेड बताया है हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि ऑडियो में कोई भी गलत बात नहीं है, भाजपा में शिर्ष नेतृत्व के निर्देश पर ही कोई भी निर्णय लिया जाता है। हालांकि विजयवर्गीय के इस बयान के बाद ये बात साफ हो रही है कि कांग्रेस द्वारा जारी की गई ओडियो क्लिप सही हो सकती है। वही विजयवर्गीय ने पूर्व मंत्री जीतू पटवारी का नाम लिए बिना उनपर जमकर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस के एक नेता की हालत ऐसी है कि चिन्दी मिलने पर बजाजखाना खोलकर बैठ गए है। वही कैलाश विजवर्गीय ने एक बार फिर उपचुनाव में 24 में से 24 सीट जीतने का दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस की खुद की गलती की वजह से कांग्रेस अपने नेताओं को भाजपा में शामिल होने से रोक नहीं पाई। राहुल गांधी की बयानबाजी के चलते लोग कांग्रेस छोड़कर भाग रहे हैं। कांग्रेस पार्टी में अपने नेतृत्व के प्रति आस्था और विश्वास नहीं है, कांग्रेस का नेतृत्व ही कमजोर है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS