जम्मू कश्मीर के पुलवामा के त्राल में सोमवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है। जबकि एक दूसरे आतंकवादी ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। उसने लाइव एनकाउंटर के समय मां-बाप की मौजूदगी में सरेंडर किया है। वहीं मारे गए आतंकी की अभी पहचान नहीं हो पाई है। सेना ने बताया कि सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से मुहैया कराई गई सूचना के आधार पर जिले के अवंतीपोरा क्षेत्र के नूरपोरा में एक संयुक्त अभियान शुरू किया था। प्रवक्ता ने बताया कि इस मुठभेड़ के दौरान एक आतंकवादी मारा गया जबकि एक आतंकवादी ने अपील पर आत्मसमर्पण कर दिया। सेना के प्रवक्ता ने कहा कि मुठभेड़ स्थल से एक एके राइफल अन्य सामग्री बरामद की गई है।