कोरोना के इस मुश्किल दौर में रोजी रोटी के लिए जूझ रहे लोगों के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर है. राजस्थान सरकार गुरुवार से इंदिरा रसोई योजना की शुरुआत करने जा रही है .
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने निवास से सुबह 11 बजे इस योजना की वर्चुअल लॉन्चिंग करेंगे .इस अवसर पर
यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल और कई अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. इस योजना के अंतर्गत आठ रुपए में भोजन मिलेगा.शुरुआत में यह राजधानी जयपुर से शुरू होगी.शहर में 20 जगहों यानी
जयपुर ग्रेटर नगर निगम में 10 जगहों पर और हेरिटेज नगर निगम में भी 10 स्थानों पर 8 रुपए में जरूरतमंदों को भोजन मिलेगा.एक इंदिरा रसोई पर 25 से 50 लोगों के बैठक की व्यवस्था की गई है. बाद में इस योजना का विस्तार प्रदेश के अन्य शहरों में भी किया जाएगा. कोरोना संक्रमण के कारण लगे लॉकडाउन और ठप हुए उद्योग धंधों के कारण बड़ी संख्या में लोग बेरोजगार हो गए हैं .ऐसे हालात में आठ रूपए की मामूली कीमत में भरपेट भोजन मिलने से मजदूर वर्ग और गरीब तबके के लोगों को भारी राहत मिलेगी. देखिए इस मुद्दे पर कार्टूनिस्ट सुधाकर की नजर