कोरोना के कारण लगे लॉक डाउन के बाद से ही ग्राहकों की कमी झेल रहे बाजार में अब रौनक आने की संभावना है .देश में त्योहारी मौसम शुरू हो गया है आमतौर पर हमारे देश में अक्टूबर-नवंबर दिसंबर और जनवरी के 4 महीने त्योहारी सीजन माने जाते हैं. इन दिनों कई बड़े त्यौहार आते हैं जिनके लिए लोग भारी मात्रा में खरीदारी करते हैं.इसलिए ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कंपनियां अपने उत्पादों पर डिस्काउंट ऑफर करती है. चाहे प्रॉपर्टी सेक्टर हो या ऑटोमोबाइल सेक्टर चाहे इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट सभी क्षेत्रों में कंपनियां नई-नई स्कीम्स और छूट का ऐलान करती है. त्योहारों के साथ ही अभी चुनावी मौसम भी चल रहा है जयपुर जोधपुर और कोटा के 6 नगर निगमों में चुनाव की तारीख का ऐलान हो गया है. ऐसे में राजनीति में भाग्य आजमाने के इच्छुक टिकट के दावेदार सक्रिय हो गए हैं. जिन राजनीतिक पार्टियों में भ्रष्टाचार चलता है वहां टिकटों की खरीद-फरोख्त का दौर भी शुरू हो गया है. इन हालात में भ्रष्ट पार्टियों से ये उम्मीद की जा सकती है कि वे फेस्टिवल सीजन को देखते हुए टिकट खरीदने वालों को कुछ डिस्काउंट देंगी. देखिए इस मुद्दे पर कार्टूनिस्ट सुधाकर का कटाक्ष