बिजनौर-थाना नांगल सोती के चन्दक मार्ग मार्ग पर भीषण सड़क हादसे में एक की मौत और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। तेज रफ़्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा टकरा गई और कार के परखच्चे उड़ गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी को कार से बाहर निकाला और सबको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 2 गंभीर घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।