आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बुधवार को दर्दनाक हादसा घटित हो गया। जहां खड़े ट्रक में कार घुसने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा 29वें माइलस्टोन पर हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया है। पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान राममोहन दीक्षित, महिला गुड्डी देवी और कार चालक रामू निवासी सीतापुर के रूप में हुई है। वहीं घायल पुष्कर दीक्षित पुत्र शिव मोहन दीक्षित निवासी शाहाबाद हरदोई है। बताया गया है कि सभी कार सवार सीतापुर से आ रहे थे। अब पुलिस परिजनों से संपर्क करने का प्रयास कर रही है।