सीतापुर। पिसावा चौराहे के रहने वाले गोपाल और शुभ दोनों अपनी बोलेरो पर बैठकर सुबह 8 बजे के करीब पिसावा चौराहा से मिश्रिख रोड पर चलाने गए थे चौराहा से 1 किलोमीटर ही पहुंची थी गाड़ी की गति तेज़ होने के कारण स्टेरिंग अनियंत्रित हो गई और रोड के साइड में जाकर एक पेड़ से जा टकराई दोनों को पिसावा सीएससी पर ले जाया गया वहां से गोपाल को पिसावा सीएससी से जिला सीतापुर के लिए रेफर किया गया।