तेज रफ्तार डंपर महुआ के पेड से टकराकर अनियंत्रित होकर पलटा

Bulletin 2020-02-26

Views 26

सतना।  सतना जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के नारायणपुर के हटवा कोठार के पास आज सुबह तकरीबन 7 बजे तेज रफ्तार में जा रहा था डंपर अचानक पेड़ से टकरा कर पलट गया।  ग्रामीणों ने देखा तो आनन-फानन में डायल 100 को फोन लगा कर बुलाया गया। डायल 100 टीम मौके  पहुंची।  मामला गंभीर होने के कारण रामनगर थाना प्रभारी दिलीप पूरी अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे  और पलटे हुए डंपर को क्रेन की मदद से 1 घंटे रेस्क्यू कर, डंपर के नीचे दबे सुपरवाइजर को निकाला गया। जहां सुपरवाइजर की  दबने से मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं डंपर चालक गंभीर बताया जा रहा है।  मिली जानकारी मुताबिक, सुबह पीडी अग्रवाल कम्पनी द्वारा सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था, डंपर सड़क के बगल मे छछरी गिराने के बाद तेज रफ्तार से जिगना की ओर जा रहा था, कि अचानक सड़क की मिट्टी धसने से डंपर महुआ के पेड़ से टकरा कर पलट गया।  यह देखने के लिए धीरे-धीरे भीड लग गयी थी, जिसे डायल 100 की टीम  ने  हटाया।  हासिल जानकारी मुताबिक सुपरवाइजर सुशील पांडे की मौके पर मौत हो गयी  है और चालक का रामनगर समुदायिक अस्पताल मे इलाज चल रहा है व चालक का हालत गंभीर बताई जा रही है।  चालक का नाम अभी तक पता नही चल सका है।  सुशील पांडे के गुस्साये परिजन  मृतक का पीएम नही करने दे रहे है व परिजन का अरोप है कि पी डी अग्रवाल कम्पनी जान बूझकर डंपर पलटवा दिया है।  रामनगर पुलिस मामले की जांच मे जुटी हैं।  

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS