मंदसौर जिले के शामगढ में रेलवे कर्मचारी यूनियन के द्वारा स्टेशन पर रेलवे कर्मचारियों को जागरूक करते हुए एक प्रदर्शन किया गया। यूनियन के कर्मचारियों द्वारा रेलवे द्वारा रेल निजीकरण को लेकर रेल बचाओ देश बचाओ का नारा देते हुए 9 अगस्त से यह अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत यूनियन द्वारा कर्मचारियों को समझाते हुवे केन्द्र सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुवे रेल निजी हाथ में जाने के बाद उसके दूरगामी परिणाम को समझाते हुए प्रदर्शन किया गया और रेलवे द्वारा 150 ट्रेन को रेलवे प्राइवेट कंपनियों के माध्यम से चलाए जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। वही रेल्वे प्राईवेट ट्रेनों को पटरी पर दौड़ाने को आतुर दिखाई दे रही है। रेलवे से जुड़ी कई कर्मचारीयो की युनियन द्वारा इसका विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। उनका कहना है कि यदि ट्रेनें प्राइवेट हाथों में चली गई तो यात्रा करना गरीबों के लिए एक सपना बन जाएगा।