आगरा।महंगाई, भ्रष्टाचार और निजीकरण के लिए प्रदर्शन करने गए समाजवादी कार्यकर्ता आपस में ही भिड़े। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आव्हान पर विरोध करने जिला मुख्यालय पहुँचे थे कार्यकर्ता। किसी बात को लेकर व्यापार सभा के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल और जिलाध्यक्ष रामगोपाल बघेल के बीच हुई धक्का-मुक्की। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के बीच हुई धक्का-मुक्की का वीडियो हुआ वायरल। प्रदर्शन के बाद सपा जिलाध्यक्ष और राकेश अग्रवाल के बीच फ़ोन पर हुई हॉटटॉक जिलाध्यक्ष ने पार्टी आलाकमान से शिकायत करने की कही बात। जिलाध्यक्ष रामगोपाल बघेल और राकेश अग्रवाल की बात का ऑडियो भी हुआ वायरल।