25 हजार के इनामी गैंगस्टर की लखनऊ पुलिस से मुठभेड़, पैर पर लगी गोली, गिरफ्तार

Bulletin 2020-08-10

Views 12

लखनऊ। पुलिस ने बदमाशों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। रविवार को एक ही दिन में दो एनकाउंटर हुए। सुबह आरोपित शूटर हनुमान पाण्डेय उर्फ राकेश को ढेर करने के बाद रात करीब 8:30 से 9:00 के बीच आशियाना पुलिस ने 25000 के इनामी व गैंगस्टर बदमाश पुलस्त तिवारी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी है, जिसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से डॉक्टरों ने केजीएमयू रेफर कर दिया है। उसके पास से बाइक व असलहा भी बरामद किया गया है। ये है पूरा मामला  आशियाना थाना के एसएचओ संजय राय ने बताया कि यह बदमाश कृष्णा नगर में हुई एक गैर इरादतन हत्या के मामले में भी वांछित था। जिसमें वह दो साल से फरार चल रहा था। इसके अलावा आशियाना थाने में गैंगस्टर का मुकदमा भी इस पर दर्ज था। इसमें भी वह चार-पांच माह से फरार था। रविवार की रात करीब 8:30 से 9:00 के बीच नगर निगम जोन-8 के सामने रतन खंड रेलवे लाइन के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान एक युवक बिना नंबर की बाइक से जा रहा था। जिसे रोका गया, लेकिन वह आगे बढ़ गया। पुलिस ने उसका पीछा किया तो वह फायरिंग करने लगा। इसके बाद जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी। जिसके बाद बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए बदमाश की पहचान गैंगस्टर पुलस्त तिवारी पुत्र जितेंद्र नाथ तिवारी सेक्टर-आइ, आशियाना के रूप में की गई है। उस पर 25 हजार का इनाम घोषित था।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS