यूपी के हाथरस जिले में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। वही सूत्रों की मानें तो इनामी बदमाश के दो साथी बुलेरो पिकअप गाड़ी को छोड़कर पुलिस के चंगुल से बचकर मौके से फ़रार हो गये। मुठभेड़ के दौरान 25 हजार के इनामी बदमाश के पैर में गोली लगी है,पुलिस ने इनामी बदमाश के पास से एक तमंचा व पांच जिंदा कारतूस और 5 खोका कारतूस बरामद किए हैं। मुठभेड़ में पकड़े गए बदमाश पर लगभग 2 दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं,पुलिस द्वारा पकड़े गए बदमाश पर कुछ समय पहले बुलंदशहर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था। देर रात हाथरस जिले की कोतवाली सिकन्दरा राऊ पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है,वंही पुलिस ने इनामी बदमाश को घायल हालत में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।