शामली: पुलिस और 15 हजार के इनामी बदमाश की मुठभेड़ में बदमाश घायल

Bulletin 2020-07-07

Views 25

शामली की थाना थानाभवन पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड़ के दौरान 15,000/- रूपये का इनामी शातिर बदमाश साज़ेब गिरफ्तार/घायल जिसके कब्ज़े से एक अवैध तमंचा व भारी मात्रा में जिन्दा/खोखा कारतूस तथा एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद। पुलिस अधीक्षक शामली के आदेशानुसार चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्ति/वाहन के चेकिंग अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व मे थाना थानाभवन पुलिस द्वारा जलालाबाद चौकी क्षेत्र मे की जा रही चैंकिग के दौरान जलालाबाद लुहारी से गौशाला को जाने वाले रास्ते पर सेल्स ऑफिसर कपिल कौशिक की हत्या में वांछित चल रहा 15,000 रूपये का इनामी शातिर बदमाश शाजेब पुत्र शमशाद उर्फ चम्पत निवासी तीतरो थाना तीतरो जनपद सहारनपुर पुलिस मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी कार्यवाही में गोली लगने से घायल हो गया। जिसे उपचार हेतु सीएचसी थानाभवन मे भर्ती कराया गया है। अभियुक्त के कब्ज़े से एक चोरी की मोटरसाइकिल, एक अवैध देशी तमंचा 315 बोर तथा भारी मात्रा में खोखा व जिन्दा कारतूस बरामद हुए है। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थानाभवन पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 11.06.2020 को समय सायं करीब 04.00 बजे जलालाबाद से सहारनपुर जाते हुये एक पेस्टिसाइड कम्पनी में कार्यरत सेल्स ऑफिसर कपिल कौशिक पुत्र सत्यवीर कौशिक निवासी ग्राम गोहरपुर थाना आदर्श मण्डी जनपद शामली को मोटरसाईकिल सवार तीन बदमाशों द्वारा गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। मृतक के पिता ने मुकदमा दर्ज कराया था पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी। पुलिस ने बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS