लाॅक डाउन के बीच सुबह के समय पुलिस को जंगल में गोकशो द्वारा गोकशी करने की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस टीम ने जंगल में छापा मारा। जहां पर गोकुशो ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। जिसमें पुलिसकर्मी बाल बाल बच गए।पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक गौकश के बाएं पैर में गोली लग गई। जिसके बाद पुलिस ने घायल गौकश के साथ एक अन्य गौकश को गिरफ्तार किया,जबकि एक आरोपी मौका देखकर फरार हो गया। पुलिस ने मौके से गौमांस,अवशेष व गौकशी के उपकरण व आरोपियों के कब्जे से अवैध तमंचे व कारतूस बरामद किए। पुलिस ने घायल गौकश को अस्पताल में भर्ती कराया। शुक्रवार की सुबह करीब 3:15बजे कैराना पुलिस को गांव खुरगान के जंगल में काठा नदी के पास कुछ गोकशो द्वारा गोकशी करने की सूचना मिली। जिसके बाद कोतवाली प्रभारी यशपाल धामा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा को गौकशो की घेराबंदी कर दी।पुलिस को देख गौकशो ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। जिसमें पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। वहीं पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक गोकश मुन्तियाज पुत्र खुर्शीद निवासी खुरगान के बाएं पैर में गोली लग गई। पुलिस ने मौके पर दबोच लिया।इसके अलावा दूसरे आरोपी साबिर पुत्र हारून निवासी खुरगान को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया। जबकि मौके से एक अन्य आरोपी इमरान निवासी खुरगान फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके से तीन कुंतल गोमांस, गाय के अवशेष व दोनों आरोपियों से दो तमंचे 315 बोर,3 खोखे कारतूस व चार जिंदा कारतूस बरामद किए। इसके अलावा पुलिस ने मौके से गोकशी के उपकरण व एक मोटरसाइकिल बरामद की। पुलिस ने घायल बदमाश को कैराना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां उसे जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया।पुलिस ने एक आरोपी का चालान कर दिया है।