मऊ- 50 हजार का अंतर जनपदीय इनामिया व शार्प शूटर को मऊ पुलिस ने मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार। तीन नामो से जाना जाता है शातिर अपराधी शैलेन्द्र सिंह उर्फ राहुल सिंह उर्फ रवि सिंह। दो और साथी अपराधी एवं डस्टर कार व तमंचा के साथ हुवा गिरफ्तार। गोरखपुर जनपद में तीन हत्याओं में चल रहा था वांछित। 2019 में फार्च्यून व्यवसाई की हत्या व पेट्रोल पंप कैशियर के हत्या व लूट में था शामिल। मधुबन थाना क्षेत्र के उफरौली नहर पुलिया मोड़ के पास हुई पुलिस से मुड़भेड़।