सेवरही, कुशीनगर। तमकुही सी.ओ सर्किल क्षेत्र अन्तर्गत तरयासुजान थाना क्षेत्र के ग्राम झडवा निवासी सदरुन नेशा ने आयुक्त व राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश को प्रार्थना पत्र प्रेषित करते हुये अपने परिवार की जानमाल की सुरक्षा की मांग करते हुए कहा है कि उसी के ग्राम सभा के पुर्व प्रधान ब्रजेश राय जो गुंडा, सर्कस व सम्प्रदायिक जालसाज प्रावृति का व्यक्ति है। दो वर्ष पूर्व पीड़िता ने उसके विरुद्ध मारपीट और छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमे वह चार्जशीटेड है, लेकिन वह लगातार मुकदमा वापस लेने के लिए पीड़ित महिला और उसके पति को धमकी देता रहा है। पीड़ित महिला ने बताया की बीते 30 जून को पीड़ित के पड़ोस मे बारात आई थी। मौका पाकर अभियुक्त जान से मारने की नियत से घर मे घुस गया और मेरा हाथ पकड़ लिया शोर मचाने पर विरोधी ग़यासुद्दीन के घर मे छुप गया और सुबह होने पर अपने गुर्गो को वहा बुलाकर सम्प्रदायी माहौल खराब करने की कोशिश की वही पीडिता ने अपने प्रर्थना पत्र मे लिखा है कि 112 नम्बर पर फोन किया तो पुलिस पहुँची। तब जाकर जान बची लेकिन थाने मे जब तहरीर लेकर पहुँची तो प्रभारी ने अभियुक्त का पक्ष लेते हुए डांट फटकार लगा कर थाने से भगा दिया। उसके बाद मुकदमा दर्ज कराने के लिये सीओ, पुलिस अधीक्षक सहित प्रार्थना पत्र के माध्यम से, आईजी यहां तक कि मुख्यमंत्री कार्यालय गोरखनाथ मन्दिर तक गई लेकिन अब तक मुकदमा पंजीकृत नही हुआ। इधर मनबढ व दबंग अभियुक्त के गुर्गे लगातार पीड़िता व उसके पति को डरा धमका रहे है। जिससे पीड़िता का पुरा परिवार डरा व सहमा हुआ है।