शाजापुर। जिले के सुनेरा थाना क्षेत्र में ग्राम पनवाड़ी में बुधवार को एक महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है । मामले में शारदा बाई निवासी ग्राम पनवाड़ी ने पुलिस को शिकायत की जिस पर पुलिस ने आरोपी घनश्याम निवासी ग्राम पनवाड़ी के खिलाफ मारपीट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है । आरोपी ने रंजिश के चलते महिला को अश्लील गालियां दी और उसके साथ मारपीट की।