शाजापुर। सिर पर लाठी से हमला करने वाले आरोपियों के खिलाफ धारा 307 के तहत प्रकरण दर्ज कराए जाने की मांग को लेकर महिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और शिकायती आवेदन दिया। सोमवार को ग्राम बरनावद निवासी मंजूबाई पति दिनेश दास बैरागी पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और शिकायती आवेदन देकर बताया कि 27 फरवरी 2021 की दोपहर 1 बजे वह अपनी दो बेटी प्रीति और भावना के साथ घर पर बैठी हुई थी। तभी आरोपी नारायणसिंह पिता बीरमसिह, चन्दरसिंह पिता कालूसिंह आए झूमाझटकी करते हुए मारपीट करने लगे। विरोध करने पर चन्दरसिंह ने सिर पर लठ से मारकर गंभीर चोंट पहुंचाई। आवेदन में बताया कि मामले में मोहन बड़ोदिया पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है, और पुलिस ने जानलेवा की धारा 307 नहीं लगाई है। आवेदन में आरोपियों के खिलाफ धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की गई है।