उत्तर प्रदेश के अमेठी में रिश्तेदारी आए युवक की रंजिश में विपक्षियों ने चाकूओं से गोद कर हत्या कर दिया। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। सुरक्षा की दृष्टि से गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है। साथ ही पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने के साथ-साथ विधिक कार्यवाही में जुट गई है। जानकारी के अनुसार घटना मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के पूरे सिद्धि औरंगाबाद गांव की है। गांव निवासी कंसराज ने बताया कि उनका भांजा कल्लू (24) पुत्र राम जियावन कई दिनो से घूमने के लिए आया हुआ था। बीते रविवार की शाम वो धान के खेत में पानी लगा रहा था तभी विपक्षी राम बक्श से उसकी कहा सुनी हो गई। कंसराज और राम बक्श में पुरानी रंजिश चली आ रही है। मृतक के मामा के अनुसार जब देर शाम उसका भांजा शौच के लिए घर से निकला तो विपक्षी घात लगाए हुए थे। शौच से लौटते समय गांव के बाहर दक्षिण तरफ विपक्षी सद्दाम, अब्दुल्ला, संदीप, रामनाथ, कल्लू आदि ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। इसमे कल्लू को गंभीर चोटे आई, ग्रामीणों से सूचना मिलने के बाद परिजन उसे घायल अवस्था में सीएचसी लेकर गए। जहां डाक्टरों ने उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। लखनऊ ले जाते समय रास्ते में कल्लू की मौत हो गई। परिजन उसे वापस सीएचसी ले आए, जहां से पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।