मैनपुरी जनपद में कुरावली के ग्राम सोनई निवासी बुधवार को 21वर्षीय शिवम चौहान उर्फ निक्की पुत्र श्रीकृष्ण का शव गांव के बाहर खंडर में मिला। युवक का शव मिलने से हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। मृतक के पिता श्रीकृष्ण ने बताया कि उसका पुत्र विगत एक दिन पुर जन्माष्टमी पर झांकी देखने की कहकर गया था। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। मृतक के परिजनों ने पुत्र की हत्या की आशंका व्यक्त की है।