भरथना कस्बे में स्थित डाकघर में रुपए जमा करने आए अभिकर्ता की स्कूटी डिग्गी में रखा। थैला बदमाश स्कूटी की डिग्गी को खोलकर ₹29500 से भरा थैला चुरा कर मौके से फरार हो गए जब अभिकर्ता स्कूटी के पास पहुंचा तो उसने स्कूटी की डिग्गी को खोलने का प्रयास किया लेकिन स्कूटी को खुलने में काफी समय लगा। जैसे ही स्कूटी खुली तो उसमें थैला मौजूद नहीं था जिसके बाद जमा करने आए अभिकर्ता काफी परेशान हुआ उसने भरथना कोतवाली में लिखित शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।